अलीगढ़। एक मामले में सिफारिश करने गए इगलास के भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और गोंडा थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी के बीच मारपीट से थाने में हंगामा हो गया । इस दौरान विधायक और एसओ ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए। हंगामे के चलते थाने में काफी भीड़ भी जमा हो गई।
भारतीय जनता पार्टी विधायक एबीवीपी कार्यकर्ता संग पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले में सिफारिश करने गए थे। आरोप है कि एसओ ने मामले में रुपये लेकर कार्रवाई नहीं की है। मारपीट की खबर से जिले में हंगामा हो गया है। मामले की सूचना के बाद एसपी देहात अतुल शर्मा मौके पर पहुंचे हैं। विधायक व समर्थकों को समझाने का प्रयास किया । मामला लखनऊ तक पहुंच गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें