बागपत l बागपत में बदमाशों ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी। संजय खोखर मंगलवार सुबह शहर के तिलवाड़ा रोड में घूमने जा रहे थे तभी बदमाशों ने इस घटना का अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारों की शुरू कर दी। संजय खोखर की हत्या के बाद सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष मंगलवार सुबह शहर के तिलवाड़ा रोड पर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। तभी पहले से ही घात लगाए बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही छपरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बाद में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, संजय खोखर तीन साल तक पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे और इनके ही कार्यकाल में पार्टी ने बड़ौत व बागपत दो विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बदमाशों का शीघ्र पता लगा लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें