मंगलवार, 11 अगस्त 2020

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या पर हिली सरकार, संजीव बालियान मौके पर

बागपत । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या से सरकार हिल गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान सूचना मिलने के बाद यहां पहुंचे हैं। उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय खोकर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। वहीं सीएम योगी ने हत्या की जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण में जवाबदेही भी तय करते हुए रिपोर्ट दी जाए। बागपत में पूर्व बी.जे.पी जिला अध्यक्ष श्री संजय खोखर की हत्या के दृष्टिगत एवं अपराधों को रोक पाने में असफल रहने के कारण प्रभारी निरीक्षक छपरौली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। एसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृदृष्टया रंजिश का मामला लग रहा है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने दो गोली मारी है। जिसमें एक सिर और दूसरी सीने में मारी गई। एसपी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  उधर, आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। उनका कहना है कि प्रथम दृदृष्टया में रंजिश का मामला लग रहा है। पीड़ित परिवार से बात करके मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।


मंगलवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर पर बदमाशों  ने  तिलवाड़ा मार्ग पर गोलियों की बौछार कर दी। हमले में पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर को चार गोलियां लगने से मौत हो गई। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या की सूचना मिलने पर एसपी अजय कुमार सिंह,सीओ बड़ौत आलोक सिंह, छपरौली थानाध्यक्ष दिनेश चिकारा पुलिफोर्स के साथ मौके पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। घटना को लेकर ग्रामीणों और भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त है। अपराधी संभवतः शार्प शूटर नहीं है क्योंकि मौके पर 315 के कार्टेज मिले हैं मतलब देसी तमंचे से हत्या की गई है और शार्प शूटर देसी हथियार नहीं रखते बल्कि इंग्लिश पिस्टल रिवाल्वर रखते हैं । हालांकि संजय खोखर को 2 गोलियां मारी गई। 1 सर और 1 सीने में लगी। 



फाइल फोटो


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...