मुजफ्फरनगर । पहाडी क्षेत्रो में भारीवर्षा होने के कारण मध्य गंगा बैराज पर जलस्तर चेतावनी बिंदु से आगे चल रहा है। मध्य गंगा बैराज के अधिकारी लगातार बढते हुए जलस्तर पर अपनी निगाह रखे हुए हैं। जीवनपुरी सहित आसपास के कई गांवो में गंगाजल घुस गया है तथा कई फुट तक पानी भर गया है जिस कारण फसलो को भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणो में बढते जलस्तर को देखते हुए बाढ आने की संभावना से भय का माहोल बना है। जीवनपुरी से रामपुर ठाकरान की और जाने वाले मार्ग पर कई फुट पानी भरने से ग्रामीणों का गाँव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सडक पर भरे जल में मछलिया भी पायी जा रही है। गुरुवार को बैराज पर जलस्तर 219.50 दर्ज किया था। शुक्रवार को जलस्तर मे थोडा राहत मिली शुक्रवार की शाम 4 बजे 20 मीटर घटते हुए 219.30 मीटर पर दर्ज किया गया। शुक्रवार को हरिद्वार से 103248 क्यूसेक पानी छोड़ा गया वही मध्य गंगा बैराज से 112429 क्यूसेक पानी निसारण किया गया तथा 6000 क्यूसेक पानी अन्य नहरों मे निस्सारण किया गया। सिचाई विभाग ने ग्राम देवल, जलालपुर नीला, रामराज में बनी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है वही गंगा के निकटवर्ती गांवो मे रह रहे किसानों व मछवारो को गंगा मे न जाने की अपील की गयी है। बढ़ते गंगा के पानी से खादर क्षेत्र के ग्राम अहमदवाला, अल्लुवाला, हंसावाला, चुहापुर, फरीदपुर, उजियाली खुर्द, छिल्लोर आदि ग्रामो में बाढ की स्थिति बनी हुई है।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें