शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

बैराज पर उफनती गंगा ने तोड़ा तटबंध


मुजफ्फरनगर । हरिद्वार के भीमगोडा बैराज से लगातार गंगा की धारा में छोड़े जा रहे जल से गंगा पूरे उफान पर बह रही है। गंगा का पानी तटबन्ध से टकराते हुए लगकर चल रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वही जलस्तर बढ़ने से भूगर्भ से निकले चोये के पानी से करीब आधा दर्जन गांवों की फसलें जलमग्न हो गई है।शिवालिक की पहाड़ियों पर हो रही बारिश का जल गंगा की धारा में आने से बैराज के निकट गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 50 सेमी ऊपर पहुंचा दिया है। गंगा के जलस्तर में लगातार घटत-बढ़त चल रही है। बुधवार की रात्रि में हरिद्वार से छोड़ा गया पानी गुरुवार को गंगा बैराज पर पहुचते ही यहा गंगा का जलस्तर बढ़ते हुए खतरे के निशान से मात्र 50 सेंटीमीटर नीचे रह गया है। जिससे जहां सिचाई विभाग की नींद उड़ी हुई है वही ग्रामीणों में भी दहशत व्याप्त हो गई। गंगा बैराज पर जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार करते हुए 219.40 मीटर पर पहुंच गया। यहां गंगा बैराज पर स्थित कन्ट्रोल रूम पर सिचाई विभाग के अधिकारियों ने सुबह 6 बजे गंगा नदी के अपस्ट्रीम 221.50 मीटर व डाउनस्ट्रीम में 219.40 मीटर की माप की। इस समय बैराज से गंगा नदी में 136472 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जबकि अतिरिक्त जल मध्य गंगा नहर में छोड़ा जा रहा है। जबकि हरिद्वार से सुबह करीब 138721 क्यूसेक जल और छोड़ा गया जिससे यह जल गंगा बैराज पर पहुचते शाम 4 बजे पुनः जलस्तर की माप दर्ज की तो गंगा नदी के निस्सारण बढ़कर 146968 क्यूसेक हो गया। डाउनस्ट्रीम में जलस्तर 219.50 मीटर तक पहुच गया। वही गंगा में जलस्तर बढ़ने से गंगा का पानी अहमदवाला तटबंध तक पहुंच गया जिससे तटबन्ध पर कटान शुरू हो गया। कटान रोकने के लिए सिचाई विभाग ने जेसीबी की मदद से मिट्टी डालकर तटबन्ध की मरम्मत शुरू करा दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...