शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

बाला त्यागी और जितेंद्र त्यागी की मेहनत से चमका बुढ़ाना

मुजफ्फरनगर । स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020का आज रिजल्ट घोषित हुआ है देश के सभी निकायों के आज स्वच्छता रैंकिंग का रिजल्ट घोषित हुआ है जिसमें पूरे राज्य में नगर पंचायत बुढ़ाना दूसरा स्थान एवं जोन में तीसरे नंबर पर एवं नगर पंचायत पुरकाजी राज्य स्तर पर 20वां स्थान एवं जोन में 26वां स्थान प्राप्त कर जनपद की शोभा बढ़ाई है नगरपालिका खतौली एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर पिछले सालों से बेहतर स्थान प्राप्त किया है।


 बुढ़ाना नगर पंचायत के ईओ ओम गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी 2020 में भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण कराया गया था। स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पंचायत बुढाना ने भारत के नॉर्थ जोन के 7 राज्यों में से तृतीय स्थान तथा उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। परिणाम आते ही बुढाना नगर पंचायत में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी ने कहा कि सभी कर्मचारियों की मेहनत एवं लगन से कार्य करने के कारण नगर पंचायत बुढाना को भारत वर्ष के नॉर्थ जोन के सात राज्यों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है। सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान व बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक ने बुढ़ाना नगर पंचायत के ईओ ओम गिरी व चेयरपर्सन बाला त्यागी को बधाई दी। इस अवसर पर सभासद राशिद मंसूरी, सलीम कुरेशी, राशिद कुरैशी, योगेश प्रजापति, सतीश कुमार, दिनेश कुमार, सुधीर कुमार, शाहआलम, सुमित शर्मा, सचिन गोयल, लक्ष्मण, राम भरोसे, शिवकुमार और राधेश्याम सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।



 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...