सोमवार, 10 अगस्त 2020

अवैध शस्त्र के तस्कर पकड़े

मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए 03 अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण टयूबवेल में अवैध शस्त्र बनाकर उन्हे अलग-अलग जगहों पर सप्लाई किया करते थे। 


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम चन्द्रसैन सैनी पुत्र नाहर सिंह निवासी ग्राम शेर नगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर, सोनू पुत्र श्योराज सिंह निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर,अरुण शर्मा पुत्र महावीर निवासी बेहडा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर बताए गए हैं l


 


*बरामदगी का विवरण-* 


• 02 मस्कट 12 बोर।


• 02 मसक्ट 315 बोर।


• 02 तमंचे 315 बोर।


• 01 लाईसेंसी बन्दूक डबल बैरल।


• 19 हैमर/ट्रैगर।


• भारी मात्रा में अधबने तमंचे। 


• भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण- शिकंजा, हथोडी,वेल्डिंग मशीन, ड्रील मशीन आदि।


• 01 मोटरसाईकिल सुपर स्पलैण्डर।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...