मंगलवार, 18 अगस्त 2020

अपडेट : जिला जेल 18 और गाँधी कॉलोनी 7 समेत 54 कोरोना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर । जिले में आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 238 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 51 लोगां के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें 17 लोगां के आरटीपीसीआर जबकि 34 के रैपिड टेस्ट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें 1 शहर की मिमलाना रोड, 7 गांधी कॉलोनी, 1 कृष्णापुरी, 1 आनंदपुरी, 1 रामलीला टिल्ला, 1 लोहामंडी, 4 नुमाइश कैम्प, 18 ज़िला जेल, 3 पुरकाजी, 1 अंकित विहार, 2 मीरापुर, 1 थाना जानसठ, 3 आवास विकास, खतौली, 1 त्रिवेणी शुगर मिल, 3 साल्हाखेड़ी बघरा, 3 बुढ़ाना बाजार, 1 जौला तथा 2 पुरबालियान से हैं। आज कोरोना के 17 ओर मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब तक कुल 983 मरीजों को डिर्स्चाज कर दिया गया है, जिसके बाद अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 322 हो गई है।


आज कुल सैंपल प्राप्त-238


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 51


17 Rtpcr 


34 Rapid antigen test 


 = 54


-----------------------------


1 मिमलाना रोड


4 गांधी कॉलोनी


1 कृष्णापुरी


1 आनंदपुरी


1 रामलीला टिल्ला


1 लोहामंडी


4 नुमाइश कैम्प


18 ज़िला जेल


3 पुरकाजी


1 अंकित विहार


2 मीरापुर


1 थाना जानसठ


3 आवास विकास, खतौली


1 त्रिवेणी शुगर मिल


3 साल्लाहखेड़ी, बघरा


3 बुढ़ाना बाजार


1 जौला


2 पुरबालियान


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -17


टोटल डिस्चार्ज- 983


टोटल एक्टिव केस- 325


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...