मुजफ्फरनगर । आज एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल के मुजफ्फरनगर में वार्षिक निरीक्षण के दौरान एक महिला के मिट्टी का तेल लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच जाने से अधिकारी हक्के बक्के रह गये। एडीजीपी के आगमन की तैयारियों को लेकर पुलिस कार्यालय में गेट से लेकर एसएसपी कार्यालय पर पुलिस सतर्क थी, लेकिन इसके बावजूद भी एक महिला मिट्टी के तेल की केन लेकर पुलिस कार्यालय में अंदर पहुंच गयी। इस महिला के साथ एक पुरुष भी था जो उसके मायके की ओर से बताया जा रहा है।
इस महिला ने एसएसपी कार्यालय के समक्ष ही धरना शुरू कर दिया। मजबूत सुरक्षा होने के बाद भी एसएसपी कार्यालय आत्मदाह करने पहुंची यह महिला मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान की निवासी बताई गई है। उसने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उसके ससुराल के लोग उससे दहेज की मांग कर उत्पीड़न कर रहे हैं। इस महिला का दूसरा ओराप यह है कि उसके ससुर और देवर ने उसके साथ बलात्कार भी किया है, जिसकी उन्होंने वीडियो भी बना ली है। अब उसके ससुराल के लोग बलात्कार करते हुए बनाई गई उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। इससे वह परेशान है। वह अपने मायके में रह रही है। धरने पर बैठी विवाहिता ने कहा कि इसकी शिकायत भी पुलिस को की गई, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। उस महिला ने अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो वह आत्मदाह कर लेगी। इस विवाहिता को एसएसपी ऑफिस के सामने ही धरने पर बैठे देखकर पुलिस में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में ही पुलिस ने विवाहिता के पास मौजूद मिट्टी के तेल की केन को छीना और उससे पूछताछ भी की। बाद में पुलिस अफसरों ने महिला को कार्यवाही का आश्वासन भी देकर शांत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें