सोमवार, 31 अगस्त 2020

आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं के लिए बार काउंसिल उत्तर प्रदेश में भेजी सहायता राशि

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l बार कौन्सिल उत्तर प्रदेश द्वारा कोरोना काल में आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं की सहायता के लिए जनपद मुजफ्फरनगर को 19, 62,199.20 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। सोमवार को बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ल एडवोकेट ने बताया कि जनपद गंण्डा को 9,69,964.80 रुपये एवं महाराजगंज को 5,87,051.40 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही हैं । जो स्थानीय अधिवक्ता संघ द्घारा पारदर्शी तरीके से पात्र अधिवक्ताओं को वितरित की जाएगी। शुक्ल ने प्रदेश सरकार से कोरोना पीड़ित अधिवक्ताओं की सहायता के लिए 1500 करोड़ रूपयें के पैकेज की मांग की । उन्होंने बताया बार कौंसिल द्घारा जूनियर एडवोकेट को प्रदेश सरकार के सहयोग से 5000 रूपयें का लाइब्रेरी सहयोग भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं । इस के अलावा पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ल एडवोकेट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से प्रस्ताव के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों में प्रस्तावित मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण सिविल कोर्ट न्यायालय परिसर में अथवा परिसर के निकट स्थापित करने की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...