सोमवार, 31 अगस्त 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 31 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 31 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 08:48 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*


⛅ *नक्षत्र - श्रवण शाम 03:04 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*


⛅ *योग - शोभन दोपहर 01:23 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:46 से सुबह 09:20 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:23* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:54* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *श्राद्ध पक्ष में अपनाए जाने वाले सभी मुख्य नियम*


➡ *01 सितम्बर 2020 मंगलवार से महालय श्राद्ध आरम्भ ।*


👉🏻 *1) श्राद्ध के दिन भगवदगीता के सातवें अध्याय का माहात्मय पढ़कर फिर पूरे अध्याय का पाठ करना चाहिए एवं उसका फल मृतक आत्मा को अर्पण करना चाहिए।*


👉🏻 *2) श्राद्ध के आरम्भ और अंत में तीन बार निम्न मंत्र का जप करें l*


➡ *मंत्र ध्यान से पढ़े :*


🌷 *ll देवताभ्यः पितृभ्यश्च महायोगिभ्य एव च l*


*नमः स्वाहायै स्वधायै नित्यमेव भवन्त्युत ll*


🙏🏻 *(समस्त देवताओं, पितरों, महायोगियों, स्वधा एवं स्वाहा सबको हम नमस्कार करते हैं l ये सब शाश्वत फल प्रदान करने वाले हैं l)*


👉🏻 *3) “श्राद्ध में एक विशेष मंत्र उच्चारण करने से, पितरों को संतुष्टि होती है और संतुष्ट पितर आप के कुल खानदान को आशीर्वाद देते हैं*


➡ *मंत्र ध्यान से पढ़े :*


🌷 *ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं स्वधादेव्यै स्वाहा|*


👉🏻 *4) जिसका कोई पुत्र न हो, उसका श्राद्ध उसके दौहिक (पुत्री के पुत्र) कर सकते हैं l कोई भी न हो तो पत्नी ही अपने पति का बिना मंत्रोच्चारण के श्राद्ध कर सकती है l*


👉🏻 *5) पूजा के समय गंध रहित धूप प्रयोग करें और बिल्व फल प्रयोग न करें और केवल घी का धुआं भी न करें|*


🙏🏻 *श्राद्ध महिमा पुस्तक से* 


          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *श्राद्ध में पालने योग्य नियम* 🌷


🙏🏻 *श्रद्धा और मंत्र के मेल से पितरों की तृप्ति के निमित्त जो विधि होती है उसे 'श्राद्ध' कहते हैं।*


🙏🏻 *हमारे जिन संबंधियों का देहावसान हो गया है, जिनको दूसरा शरीर नहीं मिला है वे पितृलोक में अथवा इधर-उधर विचरण करते हैं, उनके लिए पिण्डदान किया जाता है।*


*बच्चों एवं संन्यासियों के लिए पिण्डदान नहीं किया जाता।*


🙏🏻 *विचारशील पुरुष को चाहिए कि जिस दिन श्राद्ध करना हो उससे एक दिन पूर्व ही संयमी, श्रेष्ठ ब्राह्मणों को निमंत्रण दे दे। परंतु श्राद्ध के दिन कोई अनिमंत्रित तपस्वी ब्राह्मण घर पर पधारें तो उन्हें भी भोजन कराना चाहिए।*


🙏🏻 *भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्ता की इच्छा के अनुसार तथा अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए। पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्ता को अत्यंत सुंदर एवं मधुर वाणी से कहना चाहिए कि 'हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें।'*


🙏🏻 *श्रद्धायुक्त व्यक्तियों द्वारा नाम और गोत्र का उच्चारण करके दिया हुआ अन्न पितृगण को वे जैसे आहार के योग्य होते हैं वैसा ही होकर मिलता है। (विष्णु पुराणः 3.16,16)*


🙏🏻 *श्राद्धकाल में शरीर, द्रव्य, स्त्री, भूमि, मन, मंत्र और ब्राह्मण-ये सात चीजें विशेष शुद्ध होनी चाहिए।*


🙏🏻 *श्राद्ध में तीन बातों को ध्यान में रखना चाहिएः शुद्धि, अक्रोध और अत्वरा (जल्दबाजी नही करना)।*


*श्राद्ध में मंत्र का बड़ा महत्त्व है। श्राद्ध में आपके द्वारा दी गयी वस्तु कितनी भी मूल्यवान क्यों न हो, लेकिन आपके द्वारा यदि मंत्र का उच्चारण ठीक न हो तो काम अस्त-व्यस्त हो जाता है। मंत्रोच्चारण शुद्ध होना चाहिए और जिसके निमित्त श्राद्ध करते हों उसके नाम का उच्चारण भी शुद्ध करना चाहिए।*


*जिनकी देहावसना-तिथि का पता नहीं है, उनका श्राद्ध अमावस्या के दिन करना चाहिए।*


🙏🏻 *हिन्दुओं में जब पत्नी संसार से जाती है तो पति को हाथ जोड़कर कहती हैः 'मुझसे कुछ अपराध हो गया हो तो क्षमा करना और मेरी सदगति के लिए आप प्रार्थना करना।' अगर पति जाता है तो हाथ जोड़ते हुए पत्नी से कहता हैः 'जाने-अनजाने में तेरे साथ मैंने कभी कठोर व्यवहार किया हो तो तू मुझे क्षमा कर देना और मेरी सदगति के लिए प्रार्थना करना।'*


🙏🏻 *हम एक दूसरे की सदगति के लिए जीते जी भी सोचते हैं, मरते समय भी सोचते हैं और मरने के बाद भी सोचते हैं।*


🙏🏻 *क्या करें क्या न करें पुस्तक से*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *श्राद्ध सम्बन्धी बातें* 🌷


➡ *श्राद्ध कर्म करते समय जो श्राद्ध का भोजन कराया जाता है, तो ११.३६ से १२.२४ तक उत्तम काल होता है l*


➡ *गया, पुष्कर, प्रयाग और हरिद्वार में श्राद्ध करना श्रेष्ठ माना गया है l*


➡ *गौशाला में, देवालय में और नदी तट पर श्राद्ध करना श्रेष्ठ माना गया है l*


➡ *सोना, चांदी, तांबा और कांसे के बर्तन में अथवा पलाश के पत्तल में भोजन करना-कराना अति उत्तम माना गया है l लोहा, मिटटी आदि के बर्तन काम में नहीं लाने चाहिए l*


➡ *श्राद्ध के समय अक्रोध रहना, जल्दबाजी न करना और बड़े लोगों को या बहुत लोगों को श्राद्ध में सम्मिलित नहीं करना चाहिए, नहीं तो इधर-उधर ध्यान बंट जायेगा, तो जिनके प्रति श्राद्ध सद्भावना और सत उद्देश्य से जो श्राद्ध करना चाहिए, वो फिर दिखावे के उद्देश्य में सामान्य कर्म हो जाता है l*


➡ *सफ़ेद सुगन्धित पुष्प श्राद्ध कर्म में काम में लाने चाहिए l लाल, काले फूलों का त्याग करना चाहिए l अति मादक गंध वाले फूल अथवा सुगंध हीन फूल श्राद्ध कर्म में काम में नहीं लाये जाते हैं l*


🙏🏻 💐🙏🏻


पुण्य लाभ के लिए इस पंचांग को औरो को भी व्हाट्सएप्प जरूर करे।🙏🏻


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 31 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 08:48 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*


⛅ *नक्षत्र - श्रवण शाम 03:04 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*


⛅ *योग - शोभन दोपहर 01:23 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:46 से सुबह 09:20 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:23* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:54* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *श्राद्ध पक्ष में अपनाए जाने वाले सभी मुख्य नियम*


➡ *01 सितम्बर 2020 मंगलवार से महालय श्राद्ध आरम्भ ।*


👉🏻 *1) श्राद्ध के दिन भगवदगीता के सातवें अध्याय का माहात्मय पढ़कर फिर पूरे अध्याय का पाठ करना चाहिए एवं उसका फल मृतक आत्मा को अर्पण करना चाहिए।*


👉🏻 *2) श्राद्ध के आरम्भ और अंत में तीन बार निम्न मंत्र का जप करें l*


➡ *मंत्र ध्यान से पढ़े :*


🌷 *ll देवताभ्यः पितृभ्यश्च महायोगिभ्य एव च l*


*नमः स्वाहायै स्वधायै नित्यमेव भवन्त्युत ll*


🙏🏻 *(समस्त देवताओं, पितरों, महायोगियों, स्वधा एवं स्वाहा सबको हम नमस्कार करते हैं l ये सब शाश्वत फल प्रदान करने वाले हैं l)*


👉🏻 *3) “श्राद्ध में एक विशेष मंत्र उच्चारण करने से, पितरों को संतुष्टि होती है और संतुष्ट पितर आप के कुल खानदान को आशीर्वाद देते हैं*


➡ *मंत्र ध्यान से पढ़े :*


🌷 *ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं स्वधादेव्यै स्वाहा|*


👉🏻 *4) जिसका कोई पुत्र न हो, उसका श्राद्ध उसके दौहिक (पुत्री के पुत्र) कर सकते हैं l कोई भी न हो तो पत्नी ही अपने पति का बिना मंत्रोच्चारण के श्राद्ध कर सकती है l*


👉🏻 *5) पूजा के समय गंध रहित धूप प्रयोग करें और बिल्व फल प्रयोग न करें और केवल घी का धुआं भी न करें|*


🙏🏻 *श्राद्ध महिमा पुस्तक से* 


          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *श्राद्ध में पालने योग्य नियम* 🌷


🙏🏻 *श्रद्धा और मंत्र के मेल से पितरों की तृप्ति के निमित्त जो विधि होती है उसे 'श्राद्ध' कहते हैं।*


🙏🏻 *हमारे जिन संबंधियों का देहावसान हो गया है, जिनको दूसरा शरीर नहीं मिला है वे पितृलोक में अथवा इधर-उधर विचरण करते हैं, उनके लिए पिण्डदान किया जाता है।*


*बच्चों एवं संन्यासियों के लिए पिण्डदान नहीं किया जाता।*


🙏🏻 *विचारशील पुरुष को चाहिए कि जिस दिन श्राद्ध करना हो उससे एक दिन पूर्व ही संयमी, श्रेष्ठ ब्राह्मणों को निमंत्रण दे दे। परंतु श्राद्ध के दिन कोई अनिमंत्रित तपस्वी ब्राह्मण घर पर पधारें तो उन्हें भी भोजन कराना चाहिए।*


🙏🏻 *भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्ता की इच्छा के अनुसार तथा अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए। पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्ता को अत्यंत सुंदर एवं मधुर वाणी से कहना चाहिए कि 'हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें।'*


🙏🏻 *श्रद्धायुक्त व्यक्तियों द्वारा नाम और गोत्र का उच्चारण करके दिया हुआ अन्न पितृगण को वे जैसे आहार के योग्य होते हैं वैसा ही होकर मिलता है। (विष्णु पुराणः 3.16,16)*


🙏🏻 *श्राद्धकाल में शरीर, द्रव्य, स्त्री, भूमि, मन, मंत्र और ब्राह्मण-ये सात चीजें विशेष शुद्ध होनी चाहिए।*


🙏🏻 *श्राद्ध में तीन बातों को ध्यान में रखना चाहिएः शुद्धि, अक्रोध और अत्वरा (जल्दबाजी नही करना)।*


*श्राद्ध में मंत्र का बड़ा महत्त्व है। श्राद्ध में आपके द्वारा दी गयी वस्तु कितनी भी मूल्यवान क्यों न हो, लेकिन आपके द्वारा यदि मंत्र का उच्चारण ठीक न हो तो काम अस्त-व्यस्त हो जाता है। मंत्रोच्चारण शुद्ध होना चाहिए और जिसके निमित्त श्राद्ध करते हों उसके नाम का उच्चारण भी शुद्ध करना चाहिए।*


*जिनकी देहावसना-तिथि का पता नहीं है, उनका श्राद्ध अमावस्या के दिन करना चाहिए।*


🙏🏻 *हिन्दुओं में जब पत्नी संसार से जाती है तो पति को हाथ जोड़कर कहती हैः 'मुझसे कुछ अपराध हो गया हो तो क्षमा करना और मेरी सदगति के लिए आप प्रार्थना करना।' अगर पति जाता है तो हाथ जोड़ते हुए पत्नी से कहता हैः 'जाने-अनजाने में तेरे साथ मैंने कभी कठोर व्यवहार किया हो तो तू मुझे क्षमा कर देना और मेरी सदगति के लिए प्रार्थना करना।'*


🙏🏻 *हम एक दूसरे की सदगति के लिए जीते जी भी सोचते हैं, मरते समय भी सोचते हैं और मरने के बाद भी सोचते हैं।


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *श्राद्ध सम्बन्धी बातें* 🌷


➡ *श्राद्ध कर्म करते समय जो श्राद्ध का भोजन कराया जाता है, तो ११.३६ से १२.२४ तक उत्तम काल होता है l*


➡ *गया, पुष्कर, प्रयाग और हरिद्वार में श्राद्ध करना श्रेष्ठ माना गया है l*


➡ *गौशाला में, देवालय में और नदी तट पर श्राद्ध करना श्रेष्ठ माना गया है l*


➡ *सोना, चांदी, तांबा और कांसे के बर्तन में अथवा पलाश के पत्तल में भोजन करना-कराना अति उत्तम माना गया है l लोहा, मिटटी आदि के बर्तन काम में नहीं लाने चाहिए l*


➡ *श्राद्ध के समय अक्रोध रहना, जल्दबाजी न करना और बड़े लोगों को या बहुत लोगों को श्राद्ध में सम्मिलित नहीं करना चाहिए, नहीं तो इधर-उधर ध्यान बंट जायेगा, तो जिनके प्रति श्राद्ध सद्भावना और सत उद्देश्य से जो श्राद्ध करना चाहिए, वो फिर दिखावे के उद्देश्य में सामान्य कर्म हो जाता है l*


➡ *सफ़ेद सुगन्धित पुष्प श्राद्ध कर्म में काम में लाने चाहिए l लाल, काले फूलों का त्याग करना चाहिए l अति मादक गंध वाले फूल अथवा सुगंध हीन फूल श्राद्ध कर्म में काम में नहीं लाये जाते हैं l*


🙏🏻 💐🙏🏻


मेष - पॉजिटिव- आज का दिन बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत होगा। संबंधों को और अधिक मजबूत करने और उन्हें खास महत्व देने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। युवा वर्ग अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहेंगे। कोई रुका हुआ पैसा भी प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।


नेगेटिव- परंतु इस बात का भी अवश्य ध्यान रखें कि आप किसी साजिश या किसी प्रकार की गुप्त योजना के शिकार हो सकते हैं। उससे मुक्त होना भी मुश्किल होगा। नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें।


व्यवसाय- व्यवसाय क्षेत्र में कुछ रुकावटें आने की वजह से तनाव रहेगा। हालांकि आप समस्याओं का निवारण करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ आपको अपने क्रोध और अति आत्मविश्वास पर कंट्रोल करना आवश्यक है। नौकरी में भी अपने काम के प्रति लापरवाही करना उच्च अधिकारियों के साथ संबंध खराब कर सकता है।


लव- वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम संबंधों में चल रही गलतफहमिओं का निवारण होगा और संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे।


स्वास्थ्य- गलत खानपान के कारण पेट खराब रह सकता है। संयमित आहार लें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 3


 


वृष - पॉजिटिव- अचानक कोई शुभ समाचार मिलने से अत्यधिक खुशी महसूस होगी। आर्थिक स्थिति में बेहतरीन सुधार होगा। लाभदायक यात्राओं के भी योग बनेंगे और उनके द्वारा उचित अवसर की प्राप्ति भी होगी। घर में किसी मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं भी बनेंगी।


नेगेटिव- बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता रहेगी। घर के वातावरण को अनुशासित बनाकर रखना आवश्यक है। पैसे संबंधी उधारी लेने या देने से परहेज करें क्योंकि नुकसान हो सकता है।


व्यवसाय- सबसे पहली बात तो यह ध्यान में रखना आवश्यक है कि व्यवसाय संबंधी अपनी गतिविधियों को सीक्रेट रखें। अन्यथा कोई अन्य व्यक्ति इसका दुरुपयोग करके आपको हानि पहुंचा सकता है। नौकरीपेशा व्यक्तियों को तरक्की या स्थान परिवर्तन संबंधी शुभ अवसर प्राप्त होंगे।


लव- पति-पत्नी व्यस्तता के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाएंगे। परंतु घर के वातावरण को अनुशासित बनाकर रखने के लिए समय निकालना आवश्यक है।


स्वास्थ्य- शरीर के किसी हिस्से में सूजन आदि की समस्या रह सकती हैं। अपनी उचित जांच करवाएं।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9


 


मिथुन - पॉजिटिव- आज की गई कड़ी मेहनत व प्रयत्न आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक रहेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। परिवार की सुख-सुविधाओं के प्रति भी आपका पूरा योगदान रहेगा। काफी समय से कोई रुका हुआ पैसा मिलने की भी संभावना बन रही है।


नेगेटिव- नजदीकी मित्रों व रिश्तेदारों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें क्योंकि किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न होने की आशंका लग रही है। अकारण ही मन में उदासी महसूस होगी। बच्चों को अधिक सुख सुविधाएं देने की अपेक्षा उन्हें संयमित जीवन व्यतीत करना सिखाने की आवश्यकता है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में क्वांटिटी की अपेक्षा क्वालिटी पर अधिक ध्यान दें क्योंकि इस गलती की वजह से कोई बड़ा ऑर्डर आपके हाथ से निकल सकता है या कोई डील भी कैंसिल हो सकती है। उचित गुणवत्ता के आधार पर आपको नए अनुबंध प्राप्त होंगे।


लव- दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। परिवार जनों के साथ मनोरंजन में भी समय व्यतीत होगा।


स्वास्थ्य- यूं तो स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ अपने ब्लड प्रेशर संबंधी जांच करवाते रहें।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 6


 


कर्क - पॉजिटिव- आप अपने आत्मविश्वास और मनोबल के सहारे अपने किसी विशेष लक्ष्य को प्राप्त करने में समर्थ रहेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात भी आपकी आर्थिक स्थिति को और अधिक बेहतर बनाएगी। मानसिक शांति बनी रहेगी।


नेगेटिव- पड़ोसी के साथ कलह व वाद-विवाद जैसी स्थिति बन रही है। इसलिए बेहतर रहेगा कि दूसरों के मामले में ना उलझे। बातचीत के अपने लहजे में थोड़ी नरमी लाना आवश्यक है। व्यर्थ के कार्यों में भी अधिक खर्चा होगा।


व्यवसाय- व्यापार में कोई नया एग्रीमेंट हो सकता है परंतु उसकी शर्तों का पूर्ण रूप से अध्ययन करना आवश्यक है। पार्टनरशिप संबंधी चल रहे विवादों का समाधान निकलेगा और संबंध दोबारा से मधुर बन जाएंगे।


लव- पति-पत्नी के बीच बच्चों की किसी समस्या को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है। अतः कुछ समय परिवार के लिए भी निकालना अति आवश्यक है।


स्वास्थ्य- बढ़ते हुए वजन को व्यायाम व संयमित खानपान द्वारा नियंत्रित करने की आवश्यकता है।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5


 


सिंह - पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन उत्तम है। अपने नजदीकी परिजनों की परेशानियों में उनकी मदद करना आपको सुखद अनुभूति देगा। प्रॉपर्टी खरीदने संबंधी अगर कोई प्रोग्राम बन रहा है तो उस पर गंभीरता से विचार करें, समय उत्तम है।


नेगेटिव- ध्यान रखें कि दूसरों के साथ किसी की आलोचना में अपना योगदान ना दें। आपकी मानहानि हो सकती है। विद्यार्थी अपने अध्ययन के प्रति और अधिक एकाग्रचित्त रहें। मामा पक्ष के साथ अपने संबंधों को मधुर बनाकर रखें।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। मामूली सी बात पर कोई इशू बन सकता है। नौकरीपेशा व्यक्तियों को किसी रुके हुए कार्य में अधिकारियों की मदद मिलने से समस्या हल हो जाएगी।


लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी। परंतु घर के सभी सदस्यों का सहयोग घर की व्यवस्था बनाकर रखेगा।


स्वास्थ्य- नसों व हड्डियों में दर्द की वजह से टेंशन रहेगी।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2


 


कन्या - पॉजिटिव- दैनिक दिनचर्या से ऊबकर आज ज्ञानवर्धक गतिविधियों में समय व्यतीत करेंगे। जिससे मानसिक शांति मिलेगी। दैनिक व रोजमर्रा के कार्य यथावत चलते रहेंगे। समय अच्छा है। अचानक ही आपके साथ कोई शुभ घटना घटित होगी।


नेगेटिव- राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाकर रखें। आप पर कोई इल्जाम या लांछन लग सकता है तथा किसी साजिश के शिकार भी हो सकते हैं। आपको भावनात्मक सपोर्ट की आवश्यकता होगी। अनजान व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का मेलजोल ना करें।


व्यवसाय- कार्यस्थल पर वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा। अचानक से ही कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से अत्यधिक लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं। खासकर स्त्री वर्ग अपने व्यवसाय में अच्छा मुकाम हासिल करेंगे।


लव- जीवन साथी का घर के प्रति सहयोग और समर्पण भाव आपको चिंता मुक्त रखेगा। तथा घर का वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी कोई मौसमी परेशानी रह सकती हैं। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1


 


तुला - पॉजिटिव- समय आपके पक्ष में चल रहा है। आपकी योजनाओं को कार्य रूप प्राप्त होगा। समृद्धि व अप्रत्याशित लाभ के योग बने हुए हैं। सामाजिक गतिविधियों में भी आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। अपनी फिटनेस के लिए समय निकालना आपको स्वस्थ रखेगा।


नेगेटिव- घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा। उनका ध्यान रखना अति आवश्यक है। बच्चों की किसी समस्या को लेकर घर में तनाव उत्पन्न हो सकता है। परंतु परिजनों के आपसी सहयोग से स्थितियां जल्द ही ठीक हो जाएंगी।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां घर में रहकर ही क्रियान्वित होंगी। रचनात्मक व मीडिया से संबंधित व्यवसाय में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी। सहयोगियों और कर्मचारियों पर विश्वास रखना उनके आत्मबल को बढ़ाएगा।


लव- आपकी मुश्किलों में जीवन साथी का पूर्ण सहयोग रहेगा। विवाह योग्य युवाओं के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने की संभावना है।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी प्रकार की भी चिंता ना करें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- कामकाज व परिवार के बीच बेहतर सामंजस्य बना रहेगा। ईश्वरीय शक्ति पर दृढ़ विश्वास रखने से आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी। तथा कुछ नया सीखने की चाह में भी अपना समय व्यतीत करेंगे। घर में भी कोई धार्मिक आयोजन संबंधी योजना बन सकती है।


नेगेटिव- वाणी और क्रोध पर नियंत्रण व काबू रखना अति आवश्यक है। क्योंकि इनकी वजह से तनाव इस कदर हावी हो सकता है कि बनते कामों मे रुकावटें आएंगी। अनावश्यक यात्राएं भी स्थगित रखना जरूरी है।


व्यवसाय- व्यापार व कारोबार में अचानक शुभ घटना घटित हो सकती है जिसकी आपने अपेक्षा भी न की होगी। कोई निवेश संबंधी महत्वपूर्ण ऑफर मिलेगा। सरकारी सेवारत व्यक्तियों का अपने कार्यालय में दबदबा बना रहेगा।


लव- पति-पत्नी अपनी-अपनी व्यस्तता के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाएंगे। पुराने मित्र से मुलाकात बीती यादें ताजा करवाएगी।


स्वास्थ्य- गर्मी की वजह से पेट में जलन व एसिडिटी जैसी समस्या रहेगी। तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6


 


धनु - पॉजिटिव- समय सर्व लाभकारी है। मेहमानों की आवाजाही रहेगी तो समय हंसी-खुशी व्यतीत होगा। आपकी आदर्शवादी तथा अच्छे-बुरे की समझ जैसा व्यवहार आपकी समाजिक छवि को और अधिक निखारेगा। घर की साज-सज्जा संबंधी कार्यों में भी ध्यान देंगे।


नेगेटिव- खर्चों की अधिकता रहेगी जिसका असर आपके बजट पर पड़ेगा। किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ गलतफहमी की वजह से मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। समय रहते इनका समाधान कर लेंगे तो अच्छा रहेगा।


व्यवसाय- इंश्योरेंस व पॉलिसी से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां रहेंगी। पार्टनरशिप संबंधी कार्य में आपके निर्णय सर्वोपरि व फायदेमंद रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों की कोई उन्नति दायक यात्रा संपन्न हो सकती है।


लव- विवाहित जीवन में खुशहाली रहेगी। साथ ही विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात पुरानी यादें तरोताजा करेगी।


स्वास्थ्य- इंफेक्शन जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है। स्त्री वर्ग विशेष रूप से अपना ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9


 


मकर - पॉजिटिव- समय प्रतिष्ठा वर्धक है। भाग्य आपके पक्ष में नई उपलब्धियां प्रदान कर रहा है। आप अपने वाक् चातुर्य से तमाम बाधाएं पार करके आगे बढ़ेंगे तथा विशेष व्यक्तियों से मुलाकात भी सार्थक रहेगी। आपकी कार्यशैली सराहनीय रहेगी।


नेगेटिव- कभी-कभी बहुत अधिक सोचने-विचारने में लाभजन्य स्थितियां हाथ से निकल सकती हैं। इसलिए योजनाओं के साथ-साथ उन को क्रियान्वित करने का भी प्रयत्न करें। किसी के व्यक्तिगत मामले में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें इससे आपकी ही साख पर सवाल उठेंगे।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। प्रतिस्पर्धा की अधिकता के कारण तनाव रहेगा परंतु आप उसमें सफलता प्राप्त करने में सक्षम भी रहेंगे। इंटरनेट से जुड़े व्यवसाय में लाभदायक परिस्थितियां बन रही हैं।


लव- जीवनसाथी का आपके कार्यों के प्रति सहयोग रहेगा। जिससे आपको अपने तनाव से काफी हद तक राहत मिलेगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ अत्यधिक तनाव के कारणों से अपना बचाव करें।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 3


 


कुंभ - पॉजिटिव- घर के सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। जिसकी वजह से आप तनावमुक्त होकर अपनी रुचि संबंधी कार्यों में समय व्यतीत करेंगे। किसी रिश्तेदार के यहां मांगलिक समारोह में जाने का अवसर भी प्राप्त होगा।


नेगेटिव- कुछ नकारात्मक स्थितियां भी उत्पन्न होंगी परंतु आप अपनी क्षमता से उन्हें हल करने में सक्षम भी रहेंगे। सिर्फ वाणी और क्रोध पर काबू बनाकर रखें अन्यथा बना बनाया काम बिगड़ सकता है। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल आदि के चक्कर भी लगेंगे।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में सहकर्मी तथा सहयोगी पूरे मनोयोग से कार्यों को पूरा करेंगे। आप अपनी बुद्धिमता व चतुराई से कोई महत्वपूर्ण अनुबंध भी प्राप्त कर लेंगे। नौकरी में लक्ष्य की प्राप्ति अतिरिक्त प्रयासों द्वारा अवश्य ही संभव है।


लव- पति-पत्नी में अहम की वजह से कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना आपके संबंधों को मधुर बनाकर रखेगा।


स्वास्थ्य- जुखाम, खांसी की वजह से छाती में इंफेक्शन रहेगा। उचित इलाज लेना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8


 


मीन - पॉजिटिव- संतान की उपलब्धियों को लेकर मन में सुकून तथा प्रसन्नता रहेगी। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से उत्साह भरा वातावरण रहेगा तथा नई वस्तुओं की खरीदारी भी संभव है। मित्रों के साथ मनोरंजन संबंधी पार्टी का आयोजन भी होगा।


नेगेटिव- परंतु कुछ विरोधी आपके कार्य में व्यवधान उत्पन कर सकते हैं जिसकी वजह से विवाद के हालात भी बन सकते हैं। कभी-कभी विपरीत परिस्थितियां होने के कारण आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। जिसका असर आपके घर परिवार व बच्चों पर भी पड़ेगा। इसलिए अपने व्यवहार को संयमित बनाकर रखें।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपको मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होंगे। आय में वृद्धि होगी। कमीशन तथा टैक्स संबंधी कार्यों से जुड़े व्यवसाय में फायदेमंद स्थितियां बनेंगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपनी इच्छा के अनुरूप कार्यों की प्राप्ति होगी।


लव- विवाहित जीवन सुखी व समृद्ध रहेगा। परंतु जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना अति आवश्यक है।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण में लापरवाही करना भी उचित नहीं है।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8


 


जिनका आज जन्म दिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


 


आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 


 


शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 


 


  


शुभ वर्ष : 2021; 2031, 2040 2060,   


 


ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 


 


शुभ रंग : नीला, काला, भूरा, 


 


भविष्यफल : 


यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।


 


मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...