शनिवार, 15 अगस्त 2020

आज जिले में मिले 24 कोरोना संक्रमित मिले

मुजफ्फरनगर । जिले में आज कुल सैंपल में पॉजिटिव-- 24 मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई। स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 361 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 24 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज 9 मरीजों के आरटीपीसीआर, 13 के रैपिड टेस्ट, एक के प्राईवेट लॅैब जबकि 1 के ट्रूनेट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है उनमें 2 हुसैनपुरा मोहल्ला जानसठ, 1 खतौली, 2 नावला, 3 त्रिवेणी शुगर मिल खतौली, 1 शेख जादगान चरथावल, 1 चरथावल, 3 प्रेमपुरी, 2 पारस नाथ कॉलोनी, 3 कृष्णापुरी, 3 घेरखत्ती नई मंडी, 1 आदर्श कॉलोनी, 1 सिंचाई विभाग तथा 1 सुभाषनगर निवासी है। आज कोरोना के 14 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 280 हो गई है। जनपद में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 908 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।


09 Rtpcr 


13 Rapid antigen test 


01 pvt lab


01 ट्रू नेट = 24


-----------------------------


2 हुसैनपुरा मोहल्ला जानसठ


1 खतौली


2 नावला


3 त्रिवेणी शुगर मिल खतौली


1 शेख जादगान,चरथावल


1 चरथावल 


3 प्रेमपुरी


2 पारस नाथ कॉलोनी


3 कृष्णापुरी


3 घेरखत्ती, नई मंडी


1 आदर्श कॉलोनी


1 सिंचाई विभाग


1 सुभाष नगर


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -14


टोटल डिस्चार्ज- 908


टोटल एक्टिव केस- 280


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...