मुजफ्फरनगर lस्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 315 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 56 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज 5 लोगों के आरटीपीसीआर, 47 के रैपिड टेस्ट, 3 के प्राईवेट लैब तथा एक के मेरठ लैब के जरिए कोरोना पॉजिटिव होन की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें 1 जटमुझेड़ा, 1 रोहाना शुगर मिल, 2 चरथावल, 1 आबकारी मोहल्ला, 1 गौशाला नदी रोड, 1 रामबाबू विहार, 1 गांधी कॉलोनी, 1 कृष्णापुरी, 4 बिंदल डुप्लेक्स, 3 रामपुरी, 1 बसंतविहार, 6 नई मंडी, 1 पुलिस कंट्रोल रूम, 1 बृहमपुरी, 1 नुमाईश कैम्प, 2 ज़िला महिला चिकित्सालय, 1 शामली रोड ईदगाह, 1 मल्हुपुरा, 1 वर्धमान हॉस्पिटल, 25 जिला कारागार से है। जनपद में आज ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हो गई है। जनपद में अब तक कोरोना के 27 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 1093 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 393 हो गई है।
आज कुल सैंपल प्राप्त-315
(RtPcr)
आज पॉजिटिव-- 56
05 Rtpcr
47 Rapid antigen test
03 Pvt Lab
01 मेरठ लैब
= 56
----------------------------
1 जटमुझेड़ा
1 रोहाना शुगर मिल
2 चरथावल
1 आबकारी मोहल्ला
1 गौशाला नदी रोड
1 रामबाबू विहार
1 गांधी कॉलोनी
1 कृष्णापुरी
4 बिंदल डुप्लेक्स
3 रामपुरी
1 बसंतविहार
6 नई मंडी
1 पुलिस कंट्रोल रूम
1 बृहमपुरी
1 नुमाईश कैम्प
2 ज़िला महिला चिकित्सालय
1 शामली रोड, ईदगाह
1 मल्हुपुरा
1 वर्धमान हॉस्पिटल
25 जिला कारागार
आज ठीक/डिस्चार्ज -27
टोटल डिस्चार्ज- 1093
टोटल एक्टिव केस- 393
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें