टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर I मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल के वार्षिक मुआयने को लेकर जनपद पुलिस ने अपनी कमर कस ली है l कल अपने दो दिवसीय कार्यक्रम पर एडीजी मुजफ्फरनगर पहुंचगे । वे पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, चरथावल व शाहपुर थाने का वार्षिक मुआयना करेगे। जनपद में एडीजी मेरठ जोन के वार्षिक मुआयने के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । एडीजी राजीव सब्बरवाल कल सुबह शहर में पहंुचगे। बारिश न हुई तो पुलिस लाइन में होने वाली परेड में एडीजी शामिल होगे।
पुलिस लाइन के परेड ग्राउड में बारिश के कारण पानी भरा हुआ है। प्रतिक्षार निरीक्षक परेड ग्राउड से पानी निकालने का कार्य करा रहे है। अपने प्रस्तावित कार्यक्रम में एडीजी मंगलवार को पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण करेगे। पुलिस लाइन व कार्यालय में सफाई का कार्य चल रहा है। मुआयने की तैयारी में पुलिस दस्तावेज पुरे करने में जुटी हुई है। मंगलवार रात्रि में एडीजी शहर में रात्रि विश्राम करेगे। बुधवार को वे शाहपुर व चरथावल थाने का वार्षिक मुआयना करेगे। इसी कारण एसएसपी अभिषेक यादव ने सोमवार को दोनों थानों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। थानों का निरीक्षण करने के पश्चात एडीजी मेरठ के लिए प्रस्थान कर जाएगे। सहारनपुर रेंज के डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल उनके साथ मौजूद रहेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें