शामली। जिले में पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से दुखी एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने घर में खुद को गोली मार ली।। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि घटना बाबरी पुलिस थानांतर्गत सोंटा गांव में शनिवार रात को हुई। पुलिस ने कहा कि बालेन्द्र सिंह की पत्नी और उसके बीच कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था जिसके बाद महिला बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। पुलिस के मुताबिक सिंह ने देसी तमंचे से खुद को गोली मार ली। उन्होंने कहा कि शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें