मंगलवार, 21 जुलाई 2020

थोड़ी देर की बारिश से जलमग्न हुई शहर की सड़कें

मुजफ्फरनगर l नगर में सुबह भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। शिवचौक से सरवट चौक के बीच सड़क पर लगभग डेढ़ फुट तक पानी भर गया। जिसके चलते नाले ओवरफ्लो हो गए पानी की अधिकता होने के कारण गंदगी  सड़क पर आ गई।


शहर में सुबह  11 बजे बारिश शुरू हुई। एक घंटे तक जमकर बदरा बरसे। बारिश के दौरान रुड़की मेरठ रोड मुख्य मार्ग पर जलभराव से यातायात प्रभावित रहा। सड़क पर डेढ़ से 2 फुट तक पानी हो गया। न्यू एसडी कॉलेज मार्केट के पास दुकानों में पानी अंदर घुस गया। सरवट चौक पर भी पानी दुकानों के अंदर तक घुस आया। दुकानदारों ने कहीं तख्त तो कहीं त्रिपाल लगाकर पानी को दुकानों में घुसने से रोकने का प्रयास किया। शहर के निचले इलाकों में भी जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद ने नालों की सफाई का दावा किया था लेकिन एक घंटे की बरसात में ही बारिश का पानी सड़कों पर भरकर दुकानों तक पहुंच जाता है।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...