मंगलवार, 21 जुलाई 2020

शादी के एक माह से पूर्व ही हादसे में सिपाही की मौत

 


 मुजफ्फरनगर।  छत पर सोते समय लघु शंका को उठे सिपाही का पैर फिसलने से नीचे रास्ते में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन फानन में सिपाही को जिला मुख्यालय चिकित्सालय ले गए, जहां पर उसकी मौत हो गई। सिपाही की 22 दिन पहले ही शादी हुई थी और इन दिनों उसकी ड्यूटी नोएडा पुलिस लाइन में चल रही थी।


भोपा थाना कस्बा निवासी 28 वर्षीय सिपाही पंकज कुमार गत रात्रि में मकान की छत पर सोया हुआ था। मध्य रात्रि में जब वह लघु शंका के लिए उठा तो पैर फिसलने से छत से नीचे रास्ते में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन प्राइवेट चिकित्सालय ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


पंकज कुमार यूपी पुलिस में सिपाही था और इन दिनों उसकी ड्यूटी नोएडा पुलिस लाइन में चल रही थी। 25 जून को ही वह शादी के लिए एक माह की छुट्टी लेकर आया था और 29 जून को ही उसकी शादी हुई थी तथा चार भाई व एक बहन में वह सबसे छोटा था। घटना से पिता देशराज, माता बाला देवी, पत्नी कविता, बड़े भाई संजय, प्रवीण, अरविंद व बहन मंजू का रो-रोकर बुरा हाल है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...