मंगलवार, 21 जुलाई 2020

सीसीएसयू में 13 अगस्त से विवि की फाइनल परीक्षा कराने की तैयारी



मेरठ। चैधरी चरण सिंह विवि में वार्षिक, सेमेस्टर और बीएड फाइनल की परीक्षाएं 13 अगस्त से तीन पालियों में शुरू कराने की तैयारी है। कोरोना के हालात काबू रहे तो यह परीक्षाएं 14 सितंबर तक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों से होंगी। आॅब्जेक्टिव पेपर दो घंटे के बजाय डेढ़ घंटे का होगा, जबकि विस्तृत उत्तरीय प्रश्न पत्र तीन घंटे के बजाय दो घंटे के होंगे। प्रश्नपत्रों में छात्रों को प्रश्न करने में पहले से अधिक विकल्प मिलेंगे। कम समय में छात्रों को प्रश्न हल करने की च्वाइस अधिक रहेगी। कम प्रश्नों को ही पूर्व निर्धारित पूर्णांक में विभाजित किया जाएगा। विवि  कुलपति प्रो. एनके तनेजा, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार और परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अश्विनी कुमार शर्मा ने स्थितियों का आंकलन करने के बाद उक्त प्रस्ताव शासन को भेज दिया। डाॅ. अश्विनी कुमार के अनुसार यदि स्थितियां सामान्य रहीं तो विवि 13 अगस्त से 14 सितंबर तक अपनी समस्त फाइनल ईयर की परीक्षाएं कराएगा। 
विवि का 13 अगस्त से 14 सितंबर तक फाइनल के पेपर कराने का यह केवल प्रस्ताव है। यदि कोरोना काबू में रहता है तो निर्धारित तिथियों से पेपर होंगे और यदि कोरोना संक्रमण की स्थितियां बिगड़ी तो परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...