मुंबई. कोरोना के खौफ के बीच सलमान खान अपने घर पर ही समय बिता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने खुद को बिजी रखने के एक बेहद नायाब तरीका खोज लिया है. सलमान खान इन दिनों खेती करते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो फसल की रोपाई करते दिखाई दे रहे थे. वहीं अब एक बार फिर सलमान खान ने खेती का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान ट्रैक्टर से अपने खेतों को जोतते नजर आ रहे हैं.
सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान खेती-बाड़ी में जुटे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान पहले ट्रैक्टर के पीछे हल पर चढ़कर खेतों को जोत रहे हैं, इसके बाद वो खुद ट्रैक्टर चलाते हुए भी नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने ये वीडियो शेयर कर लिखा- 'फार्मिंग'. इस वीडियो में सलमान धान की खेती करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि वो बारिश में किस तरह खेतों के काम में जुटे हैं. यहां देखें खेत की जोताई करते हुए सलमान खान का वीडियो-https://www.instagram.com/p/CC1XXiElTKp/?utm_source=ig_web_copy_link
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें