सोमवार, 20 जुलाई 2020

फांसी पर लटका मिला माली का शव, परिजन बोले हत्या हुई


 मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर के गांव नावला निवासी माली का काम करने वाले युवक का शव संदिग्ध हालात में मकान की तीसरी मंजिल की रेलिंग से लटका हुआ मिला। घटना का पता लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
 पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार खतौली क्षेत्र के गांव गालिबपुर निवासी 35 वर्षीय सुनील पुत्र बालमुकंद गांव नावला निवासी सरदार अहमद के यहां 10 वर्षों से माली का काम करता था। सोमवार सुबह करीब पांच बजे उसका शव सरदार अहमद के मकान की तीसरी मंजिल की रेलिंग से लटका मिला। गले में रस्सी का फंदा लगा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। वहीं, परिजनों ने हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। मंसूरपुर थानाध्यक्ष मनोज चहल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे विवेचना की जाएगी। मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...