जयपुर । राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि पायलट का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है। कांग्रेस ने हमेशा सचिन पायलट का साथ दिया। लेकिन उन्होंने पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया।
गहलोत ने कहा, 'पायलट को कम उम्र में सुबकुछ मिल गया। पायलट ने बहुत गंदा खेला। पायलट लोगों को लड़वाने का काम करते थे, हमने साजिश का पर्दाफाश किया। वे (सचिन पायलट) भाजपा के समर्थन से पिछले छह महीनों से साजिश रच रहे थे। किसी ने भी मुझ पर तब विश्वास नहीं किया जब मैं कहता था कि सरकार को गिराने की साजिश चल रही है। कोई नहीं जानता था कि इतने निर्दोष चेहरे वाला व्यक्ति ऐसा काम करेगा। मैं यहां सब्जी बेचने के लिए नहीं आया हूं, मैं मुख्यमंत्री हूं।'
इस बीच राजस्थान में ऑडियो क्लिप को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। सरकार गिराने को लेकर बीजेपी नेताओं की बातचीत के कथित ऑडियो को लेकर एक तरफ मोदी सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को नोटिस भेजा गया है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने इसे फेक बताते हुए कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। राजस्थान में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने राज्य के डीजीपी को खत लिखकर कहा है कि बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज की शिकायत पर कांग्रेस नेता महेश जोशी, रणदीप सुरजेवाला और अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और इन नेताओं ने फर्जी ऑडियो क्लिप तैयार कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें