टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर lमोरना निवासी 8 वर्षीय बालिका की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से परिवार में हड़कंप मच गया बालिका को घर पर ही होम क्वारंटाइन किया गया है। मोरना प्रार्थमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अर्जुन सिंह ने बताया कि रविवार को कोरोना जांच सेम्पल की प्राप्त रिपोर्ट में मोरना निवासी बालिका की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है बालिका को कोई भी लक्षण न होने के कारण उसे घर पर ही क्वारण्टाईन किया गया है बालिका के स्वास्थ्य पर लगातार नज़र रखी जायेगी लक्षण दिखाई पड़ने पर अस्पताल भेजा जाएगा अब तक मोरना में कोरोना के कुल सात मरीज़ मिल चुके हैं मोरना ब्लॉक् क्षेत्र के गाँव भुवापुर व एक योगेन्द्रनगर नगर निवासी एक एक व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाया जा चुका है सभी आठ मरीज़ों को बेगराजपुर अस्पताल में भेजा जा चुका है मोरना में कोरोना के संक्रमण को देखते हुवे रविवार को अग्निशमन विभाग द्वारा मुख्य मार्गों व सार्वजनिक स्थानों पर दवा का छिड़काव किया गया मोरना में जानसठ मार्ग सहित अन्य गलियों को प्रशासन द्वारा सील किया हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें