सोमवार, 20 जुलाई 2020

मेरठ में जहरीली शराब का तांडव, एक की मौत, दर्जन भर गम्भीर

टीआर ब्यूरो l


मेरठ । रोहटा थानाक्षेत्र में सोमवार शाम डूंगर गांव में जहरीली शराब से सोमवार को एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोगों की हालत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चर्चा है कि रविवार रात कुछ लोगों ने गांव में मुफ्त शराब बांटी थी।  


डूंगर गांव में पंचायत चुनाव के चलते एक प्रधान प्रत्याशी द्वारा अवैध रूप से शराब बांटी जा रही थी। मुफ्त बांटी जा रही शराब को ग्रामीण काफी दिनों से पी रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार सुबह भी ग्रामीणों ने प्रत्याशी द्वारा बांटी गई मुफ्त शराब का सेवन किया। जिसके बाद एक दर्जन लोगों की अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी।


यह भी पढ़ें: मेरठ के सरधना में सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश


उन्हें उल्टी-दस्त के साथ कम दिखाई देने लगा। इसे लेकर हड़कंप मच गया। करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल भिजवाया गया। इनमें से एक ग्रामीण तेजपाल की जिला अस्पताल में मौत हो गई जबकि सतीश, जोगेंद्र, उदयवीर, लाला, अनिल, सचिन, मुकेश, दिनेश की हालत गंभीर बताई गई।


इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ. अमर सिंह ने बताया कि सभी मरीजों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वहीं, सीओ सरधना जितेंद्र सरगम ने मामले की जानकारी होने से ही इंकार कर दिया। जबकि एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि शराब पीने का मामला सामने आया है, जिसमें जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...