मंगलवार, 21 जुलाई 2020

मेरठ में दो इंस्पेक्टर संक्रमित, क्राइम ब्रांच का दफ्तर बंद 


मेरठ।  नगर में बढते कोरोना के प्रकोप के बीच नौचंदी थाना परिसर में रह रहे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर और नौचंदी थाने के इंस्पेक्टर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को आई रिपोर्ट में सक्रमित मिले दोनों इंस्पेक्टर नौचंदी थाना परिसर में एक ही क्वार्टर में रहते हैं। नौचंदी थाने में अब तक पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को मिलाकर कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। पुलिस लाइन गेट नंबर 5 स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर को अगले 48 घंटे के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। नौचंदी थाना और क्राइम ब्रांच के करीब 50 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। मेरठ में अब तक करीब 70 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...