अयोध्या. दशकों के लंबे इन्तजार के बाद 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कर सकते हैं. इस खबर के बाद रविवार को बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे मोहम्मद इकबाल अंसारी ने पीएम नरेंद्र मोदी के आने की खबर पर खुशी जताई है. पीएम मोदी के अयोध्या दौरे से पहले इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री से अपील की हैं. इकबाल अंसारी ने कहा कि मस्जिद की जमीन पर हो अस्पताल और स्कूल का शिलान्यास हो, ऐसी मेरी मांग है. क्योंकि इससे अयोध्या के लोगों को शिक्षा और रोजगार दोनों मिलेगा.
उन्होंने स्वागत करने की इच्छा जताते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण में मैं अयोध्या की जनता और संतों के साथ हूं. क्योंकि 70 साल का विवाद अब खत्म हो चुका है. अंसारी ने कहा कि पीएम मोदी के अयोध्या दौरे की खबर से राम की नगरी में खुशी का माहौल है. बता दें कि ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी अयोध्या पहुंचेंगे. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री करीब तीन घंटे अयोध्या में गुजारेंगे. इसके साथ ही वे पहली बार रामलला का भी दर्शन करेंगे. हालांकि कोरोना संकट की वजह से प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों के लिए जिला प्रशासन के पास वक्त भी बहुत कम है. जैसे ही पीएमओ की तरफ से कार्यक्रम आएगा, सभी तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें