रविवार, 19 जुलाई 2020

लो जी अब हरियाली तीज भी ऑन लाइन

मुजफ्फरनगर । इनरव्हील मुजफ्फरनगर सनराइस द्वारा दिनांक: 17 जुलाई को ज़ूम के द्वारा आयोजित सनराइस मेमब्रस के साथ संयुक्त रूप से मनाl ई। 


सनराइस क्लब द्वारा आज शाम को जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर अधिष्ठापन समारोह तथा हरियाली तीज का आयोजन किया गया, जिसमें ज़ूम पर मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती संतोष शर्मा जी तथा ESO श्रीमती आशा जैन हमारे साथ रही । हमने ईश्वर के सामने दीपक जलाकर इनरव्हील प्रेयर करके अपने क्लब का नए सत्र का शुभारंभ किया, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती संतोष शर्मा जी द्वारा अध्यक्षा मिस राना परवीन जी एवं सचिव कालर पहनाकर व श्रीमती चित्रा जी को सेक्रेटरी पिन लगाकर व क्लब के अन्य बोर्ड मेंबर्स को उनके लेबल पिन लगाए गए, वह कार्यभार सौंपा गया तथा हमारी डिस्टिरक ESO श्रीमती आशा जैन जी ने अपने विचार हमारे समक्ष रखे तथा मुख्य अतिथि श्रीमती संतोष शर्मा जी द्वारा कुछ नई गाइडलाइन सभी मेंबर को बताई गई वह हमारे क्लब के पिछले वर्ष में किए गए कार्यों की सराहना की व हमारे क्लब को डिस्ट्रिक्ट की तरफ से गोल्ड पुरस्कार मिला ।


 अंत मे सभी का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती गायित्री जी ,श्रीमती प्रगाति जी, श्रीमती सारिका गर्ग जी श्रीमती दीपा सोनी जी, श्रीमती priyanka


 श्रीमती बबली अहलावत, श्रीमती साइरा हसन जी , श्रीमती नीना कुमार का विशेष योगदान रहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...