लखनऊ । कोरोना से संघ के प्रचारक समेत चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 392 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक का एक दिन का सबसे अधिक रिकार्ड दर्ज किया गया है। राजधानी में मौत का आंकड़ा 50 और मरीजों की संख्या चार हजार के पार चली गई है।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी व प्रचारक राजेंद्र नगर निवासी बुजुर्ग (90) की शनिवार को मौत हो गई। उन्हें बुखार के साथ सांस लेने की समस्या थी। उन्हें शुक्रवार को अस्पताल लाया गया। लक्षण देखते हुए संदिग्ध मरीजों के वार्ड में भर्ती किया गया। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके इलाज में लगे डॉक्टर व कर्मचारियों की जांच कराकर होम क्वारंटीन रहने को कहा गया है।
वहीं, केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती हुसैनगंज निवासी महिला (55) की रविवार को मौत हो गई। उसे दो दिन पहले केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा रेलवे के लेखा विभाग में तैनात सीनियर सेक्शन अफसर (55) की कोरोना से केजीएमयू में मौत हुई है। उन्हें डायबिटीज भी थी। केजीएमयू मीडिया प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि महिला को अन्य गंभीर दिक्कत थी। लोहिया संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ श्रीकेश सिंह ने बताया कि मुंशी पुलिया निवासी बुजुर्ग (64) को 14 जुलाई को भर्ती किया गया था। मरीज के फेफड़ों में संक्रमण था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। रविवार को मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें