नई दिल्ली। कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले कोरोना योद्धा डॉ. जावेद अली की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई। डॉ. अली मार्च से ही कॉन्टैक्ट (संविदा) पर छतरपुर में क्वारंटाइन सेंटर, राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर और पुष्प विहार में क्वारंटाइन सेंटर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। 42 वर्षीय डॉ. जावेद अली पिछले महीने जून के अंतिम सप्ताह में कोविड-19 की चपेट में आ गए थे. तब से उनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा था। कोरोना संक्रमण से पीड़ित डॉ. अली की बीते सोमवार को सुबह 8.40 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर में मृत्यु हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. अली दिल्ली सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन एच एम ) के संविदा डॉक्टर थे। उनके परिवार में पत्नी डॉ. हीना और उनके 6 व 12 साल के दो बच्चे हैं। डॉ. हीना ने मीडिया से चर्चा में बताया कि डॉ. जावेद समर्पित रहे और उन्होंने मार्च के बाद से एक भी दिन छुट्टी नहीं ली थी और कोविड-19 ड्यूटी पर थे. उन्होंने ईद के त्योहार के मौके पर भी काम किया। पिछले 10 दिनों से वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उनकी मौत के बाद परिवार मुश्किल में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें