सोमवार, 20 जुलाई 2020

कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद न्यायालय परिसर दो दिन के लिए सील

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर lजनपद न्यायालय कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके चलते न्यायालय परिसर को दो दिन के लिए सील करने के साथ वहां सेनेटाइजेशन कराया जाएगा। जिला बार अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ता बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि किसी एक डी जे कोर्ट के कोर्ट मोहरिर को करोना पोजिटिव होने की सूचना है इस कारण माननीय जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर ने सभी न्यायालयों ओर कार्यालयों को दो दिन 21व-22-07-2020 के लिए सील कर बंद करने का आदेश किया है इस कारण सभी सम्मानित अधिवक्ता 21व22 जौलाई 2020 को कचहरी परिसर में न आकर अपने घरों पर रहे ताकि महामारी से बचें रह सके आप सभी का स्वास्थ हमारे लिए अमूल्य है 


भवदीय


नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष


प्रदीप कुमार मलिक महासचिव


जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फर


नगर सोमवार को आयी कोरोना रिपोटज़् में ट्रैफिक कायाज़्लय में तैनात एक होमगाडज़् की रिपोटज़् पॉजीटिव आयी है। पिछले दिनों ट्रैफिक का एक सिपाही कोरोना पॉजीटिव मिला था। उसके बाद ट्रैफिक कायाज़्लय के सभी पुलिसकमिज़्यों व होमगाडज़् के सैम्पल लिए गए थे। इसके अलावा पुलिस लाइन में रह रहे दो सिपाहियों की रिपोटज़् पॉजीटिव आयी है। संक्रमित एक सिपाही की तैनाती एसपीओ कायाज़्लय में है। वहीं दूसरा सिपाही पिछले काफी समय से जानसठ में बनायी गयी अस्थाई जेल में ड्यूटी कर रहा था। दोनों संक्रमित सिपाहियों व होमगाडज़् को उपचार के लिए कोविड एल-1 अस्पताल भेज दिया गया है। एसपीओ कायाज़्लय के सिपाही के संक्रमित होने पर अन्य पुलिसकमिज़्यों के कोरोना टेस्ट कराए जाएगे। अस्थाई जेल के छह बंदी मिले कोरोना पॉजीटिव जानसठ स्थित अस्थाई जेल के बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। सोमवार को आयी रिपोटज़् में छह बंदी पॉजीटिव मिले है। सभी बंदियों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य बंदियों के सैम्पल कराए जाएगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...