हरिद्वार। आज सुबह हर की पौड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से वहां भारी क्षति हुई है। बिजली गिरने से हर की पौड़ी पर स्थित मंदिर तथा घाट की दीवार को नु कसान हुआ है। बताया गया कि आज करीब 3:00 बजे तड़के यह बिजली गिरने के बाद धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। गनीमत यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई ।हालांकि, गनीमत की बात ये रही कि रात का वक्त होने का कारण यहां पर भीड़ नहीं थी, ऐसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। बिजली गिरने के साथ ही तेज बारिश भी रिकॉर्ड की गई। बिजली भूमिगत केबिल के रिंग मेन यूनिट के बॉक्स पर गिरी। जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। विस्फोट इतना भयंकर थी कि हर की पैड़ी की 1935 में बनी बाउंड्री वॉल धराशाही हो गई।
इस हादसे के बाद अखाड़ा परिषद के श्रीमहंत नरेंद्र गिरी भी हर की पौड़ी पहुंचे, उन्होंने यहां के हालात का जायजा लिया। अब स्थानीय प्रशासन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है और पूरे इलाके को फिर से ठीक किया जा रहा है।
दूसरी ओर पिथौरागढ़ से 93 किलोमीटर दूर बंगापानी तहसील के टांगा और गैला गांव में रविवार देर रात हुई अतिवृष्टि ने भारी तबाही मचाई। पहाड़ी से पानी के उफान के साथ हुए भूस्खलन के कारण कई घर जमींदोज हो गए। गैला गांव में दंपती, बेटी की मौत हो गई। पांच लोग घायल हैं। टांगा मुनियाल गांव में 11 लोग लापता थे, जिसमें से दो के शव मलबे में दिखे हैं। पूरा गांव तबाह हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें