मुजफ्फरनगर। एमएलसी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी सदर विधानसभा की बैठक सोशल डिस्टेंसिंग एवं फेस मास्क के साथ गांधीनगर मुजफ्फरनगर स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री विजय सैनी एवं संचालन सदर विधानसभा प्रमुख (स्नातक चुनाव) श्री राजीव सिंह ने किया बैठक में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक और भाजपा एमएलसी चुनाव के जिला संयोजक श्रीमोहन तायल जी रहे। बैठक में आगामी एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर चर्चा हुई और बैठक को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हम सब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम इस चुनाव को पूर्व की भांति मेहनत करते हुए लड़े और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री दिनेश गोयल जी को भारी मतों से जिता कर विधान परिषद में भेजें और आदरणीय योगी जी के हाथों को मजबूत करें। जिला संयोजक श्रीमोहन तायल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा के चुनाव की तिथि कभी भी घोषित हो सकती है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा की मेरठ सहारनपुर स्नातक खंड की इस चुनावी सीट में 9 जिले नोएडा से सहारनपुर तक आते हैं हम सबका यह प्रयास होना चाहिए कि सभी जनपदों में मुजफ्फरनगर नंबर एक पर रहना चाहिए हम सभी कार्यकर्ता अपने आप को भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल मानकर ही लगन से कार्य करें और इस सीट को जीते।
बैठक को जिला सह संयोजक सुधीर खटीक, विधानसभा प्रभारी अशोक बाठला ने भी संबोधित किया बैठक में मुख्य रूप से केशव मंडल अध्यक्ष श्री कपिल त्यागी , कुकड़ा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, नई मंडी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश पाराशर, हनुमत मंडल के अध्यक्ष रोहित तायल, केशव मंडल प्रभारी श्रीमती अमिता चैधरी, कुकड़ा मंडल प्रभारी कर्नल सुधीर सिंह,बूथ केंद्र के भवन प्रमुख एवं नई मंडी मंडल के संयोजक श्री पंकज महेश्वरी , विशाल गर्ग, विपुल भटनागर, ललित कुमार, कमल कांत शर्मा, मंडलों के महामंत्री डाॅ अशोक कुमार, संजय मित्तल, राधे वर्मा, डाॅक्टर राजकुमार वर्मा आदि सभी सेक्टर संयोजक उपस्थित रहे।
सोमवार, 20 जुलाई 2020
एमएलसी चुनाव के लिए राज्यमंत्री कपिल ने की भाजपा की तैयारियों की समीक्षा
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें