सोमवार, 20 जुलाई 2020

बिजनौर बैराज पर गंगा की मझधार में फंसे हिरन



मुजफ्फरनगर। पहाडों से अचानक आए पानी में बहकर हिरणों का झुंड बैराज के पास पहुंच गया। चार हिरण बैराज के निकट रेतीली जमीन पर बने टापू में फंस गए। इसका पता लगते ही वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर हिरणों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के कारण गंगा की धारा में भारी मात्रा में पानी आने से जलस्तर बढ़ गया है। इसी जल प्रभाव में गंगा में बहकर हिरणों का झुंड भी आ गया। इसमें शामिल चार हिरण सुबह से गंगा बैराज पुल के पास गंगा के बीच रेतीले टापू पर फंस गए। इन्हें सुरक्षित निकालने के लिए वन विभाग की टीम भरसक प्रयास कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जो झुंड बहकर आया है उसमें काफी अधिक संख्या में हिरण थे। इनमें से कई हिरण तो पानी में बहकर पुल से आगे की ओर चले गए। फिलहाल वन विभाग चारों फंसे हुए हिरण को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। वहीं घटना का पता लगने पर गंगा बैराज पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...