सोमवार, 20 जुलाई 2020

भाजपा की सरकार में भाजपा कार्यकर्ताओं से भिड़ गए मंडी कोतवाल, कार्यवाही के लिए अड़े कार्यकर्ता

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। भाजपा कार्यकर्ताओं में मंडी पुलिस को लेकर रोष है l एक मामले में मण्डी कोतवाली गए भाजपा के आधा दर्जन जिलास्तरीय प्रमुख पदाधिकारियों के साथ भी कोतवाली प्रभारी ने अभद्रता की और उन्हें अपने कमरे से बाहर चले जाने को कह दिया। इसी बात को लेकर कोतवाल व भाजपा नेताओं में जमकर गरमा-गरमी हुई, जिस कारण कोतवाली में हंगामे की स्थिति खडी हो गयी। काफी देर तक हंगामा होने के पश्चात भाजपाई कोतवाल को लाईन हाजिर कराने की धमकी देते हुए वहाँ से चले आए और इस मामले की शिकायत केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला से की, जिस पर कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसएसपी अभिषेक यादव से वार्ता की गयी है और शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन मिला है, इसे लेकर बी जे पी कार्यकर्ताओं में गुस्सा है l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...