देहरादून. इस बार बकरीद पर ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की जाएगी. साथ ही नमाज अदा करने के बाद दी जाने वाली कुर्बानी के लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे. कोई भी कहीं पर कुर्बानी नहीं दे सकता है. 31 जुलाई को होने वाली बकरीद के लिए पुलिस- प्रसाशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने शनिवार को जिला स्तरीय अधीनस्थ कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों की मीटिंग ली.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी अधिकारियों को बकरीद को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही कोरोना महामारी के चलते बकरीद के त्योहार को किस तरह से सकुशल मनाया जाए इसके ऊपर बातचीत की गई है. देहरादून जिले के कप्तान और डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप है. ऐसे में मनाई जाने वाली बकरीद को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही सभी थाना चौकियों को निर्देशित किया गया है कि स्थानीय स्तर पर इलाके के समुदाय से जुड़ें, प्रभुद्ध जनों से मीटिंग कर बकरीद पर दी जाने वाली कुर्बानी के लिए एक उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जाय. इसके लिए एसडीएम, डीएम से अनुमति लेने के बाद कुर्बानी दी जाए. इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का पूर्ण ख्याल रखा जाय.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें