मुजफ्फरनगर । दिन निकलते ही स्टील फैक्ट्री में मजदूर की मौत पर हंगामा हो गया। भाकियू कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। मृतक के परिजनों ने मिल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मोके पर ग्रामीण की भीड़ के साथ भारतीय किसान यूनियन भी पहुंची, किया धरना प्रदर्शन शुरू, मुआवजे मांग की ।
जनपद मुज़फ्फरनगर के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित एक स्टील फैक्ट्री में मजदुर की मौत हो जाने पर भारी हंगामा खड़ा हो गया , मजदुर की मौत की खबर पर उसके परिजनों सहित सैंकड़ों ग्रामीण मोके पर पहुंचे जहां इंसाफ न मिलता देख उन्होंने इस मामले की सूचना भारतीय किसान यूनियन को भी दे दी। सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मोके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को मुआवजे दिलाये जाने तक धरना प्रदर्शन पर बैठ गए, पुलिस भी मोके पर पहुंची और जाँच पड़ताल में जुट गई है। भारतीय नेता राजू अहलावत ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन में फैक्ट्री प्रबंधन से उचित मुआवजा नहीं दिलाया तो वह फैक्ट्री के बाहर एनएच 58 को जाम कर देंगे। इसके बाद भाकियू व फैक्ट्री प्रशासन से वार्ता के बाद फैक्ट्री प्रशासन ने श्रमिक के परिजनो को 20 लाख मुआवजा व 11.5 हजार पेशन व मृतक के भाई को नौकरी की घोषणा की गई। प्रबंधन ने हादसे को दुखद बताते हुए कहा कि कर्मचारी हितों के लिए प्रबंधन सदैव आगे रहा है और रहेगा। इसके बाद वहां चल रहा धरना समाप्त हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें