टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l नई मंडी में बिंदल वाली मार्केट में जिस समय बाजार खुला ही था वहां ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाजार में आकर दुकानदार के बाहर दुकान मालिक की मोटरसाइकिल खड़ी थी ट्रैफिक पुलिस ने उस मोटरसाइकिल मैं चैन डालकर उस मोटरसाइकिल को उठाकर थाने ले जाने लगे तभी वहां काफी व्यापार इकट्ठा हो गए और उन्होंने व्यापारी नेता संजय मित्तल को इसकी सूचना दी उन्हें तभी फोन पर सीओ मंडी से वार्ता की और स्वयं मौके पर पहुंचे सीओ मंडी मौके पर आ गए तथा मंडी कोतवाली मुकर पर आए व्यापारी इस बात से खासे नाराज थे की मोटरसाइकिल से कोई अतिक्रमण नहीं हो रहा था और ट्रैफिक पुलिस ने व्यापारी के साथ बदतमीजी की प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला अध्यक्ष महेश चौहान जिला महामंत्री राजेंद्र काठी मंडी महामंत्री मुदित जैन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया और सर्वप्रथम व्यापारियों को कहा कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग मनाएं क्योंकि करो ना फैला हुआ है और फिर मंडी सीओ से वार्ता की तथा कहा की पिछली बार एडीएम प्रशासन तहसीलदार मंडी कोतवाल अतिक्रमण हटाने आए थे तब हमारी उनसे वार्ता हो गई थी की जाल के बाहर कोई सामान नहीं रखेगा उन्हें जाल तक परमिशन दी थी और हमारा व्यापारी का जो स्कूटर है वह दुकान के बाहर रहेगा आज फिर पुण यही वार्ता हुई किजाल तक कोई दिक्कत नहीं है इसके बाद कोई व्यापारी सामान रखें सभी ने इस पर अपनी सहमति व्यक्त की व्यापारी नेताओं ने व्यापारियों से भी कहा कि जो तय हुआ है सभी उसी परिधि में रहे ताकि ग्राहक को व अन्य आने जाने वालों के लिए रास्ता मिल सके l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें