टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l भोपा रोड स्थित इवान हॉस्पिटल के बहुत जल्द अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार इवान हॉस्पिटल का संचालन और स्वामित्व अब मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध उद्यमी *जय प्रकाश जैन नावला वाले* के एन आर आई सुपुत्र *विजय कुमार जैन* के पास आ गया है जो अपनी व्यवहार कुशलता, सकारात्मक सोच एवं प्रबंधन कुशलता के लिए जाने जाते हैं श्री जैन अमेरिका में निवास करते हैं लेकिन मुजफ्फरनगर के प्रति प्रेम आज भी उनकी रग रग में रचा बसा है इसी कारण उन्होंने इवान हॉस्पिटल में अपनी रुचि प्रदर्शित की है वह चाहते हैं कि मुजफ्फरनगर एवं आसपास के जनपद वासियों को मुजफ्फरनगर में विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिले इसीलिए उन्होंने चिकित्सा प्रबंधन क्षेत्र में प्रवेश किया है उम्मीद है कि बहुत जल्द देश के जाने माने विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं इवान हॉस्पिटल के माध्यम से मुजफ्फरनगर वासियों को मिलनी प्रारंभ हो जाएंगी l कुल मिलाकर मुजफ्फरनगर वासियों लिए इवान हॉस्पिटल का संचालन बहुत जल्द शुरू होने का समाचार खुशियां लाने वाला है जिसके लिए नावला जैन परिवार बधाई का पात्र है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें