शुक्रवार, 19 जून 2020

वायुसेना के चीफ ने लेह का दौरा किया लड़ाकू विमान हुए तैनात 


नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी  में भारत के 20 सैन्यकर्मियों के शहीद होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. सीमा विवाद के मद्देनजर वायु सेना ने अपने लड़ाकू विमानों और अपनी सैन्य संपत्ति को हवाई ठिकानों पर तैनात करना शुरू कर दिया है. ताकि समय आने पर पूर्वी लद्दाख में किसी भी अभियान को अंजाम दिया जा सके. 
 इस तरह की खबरें थी कि गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद चीनी सेना ने भारतीय सेना के कुछ सैनिकों को बंदी बना लिया है. इस झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे. चीन ने हताहतों की संख्या अभी तक जारी नहीं की है. भारतीय सेना ने गुरुवार को उन मीडिया खबरों को खारिज किया जिनमें दावा किया गया है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में तीन दिन पहले चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़पों के बाद उसके कई सैनिक लापता है. भारत-चीन विवाद के बीत भारतीय वायुसेना के चीफ राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने लेह का दौरा किया.  भारत-चीन विवाद के बीत भारतीय वायुसेना के चीफ राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने लेह का दौरा किया. वह यहां फॉरवर्ड वायुसेना बेस का निरीक्षण करने पहुंचे थे.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...