टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गएl जिनमें एक ठाकुरद्वारा अबुपूरा, तीन नयाबास, एक मखियाली तथा एक कृष्णापुरी में पाए गए हैं l आज आई जांच में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. आज 153 जांच रिपोर्ट आई हैं जिसमे 6 पॉजिटिव हैंl
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में आज कुल 153 सैंपल के परिणाम सामने आए, जिनमें से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से तीन लोग नयाबास मोहल्ला से पॉजिटिव पाए गए हैं, जो कि पुराने मरीज के ही संपर्क के लोग हैं। इसके अलावा ठाकुरद्वारा अबूपूरा क्षेत्र से एक व्यक्ति रेंडम सैंपल में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शहर के मोहल्ला कृष्णापुरी से भी एक व्यक्ति रेंडम सेंपलिंग में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव मखियाली निवासी एक व्यक्ति भी रेंडम सैंपल में कोरोनावायरस है पाया गया है। जिले के लोगों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी है कि कोरोना के 11 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें