मुजफ्फरनगर । बाहर से आई युवती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
तितावी में दूसरे जनपद के क्वारन्टीन सेंटर में 10 दिन से रह रही एक 21 साल की युवती को कल सांय एक परिजन बाइक पर बैठाकर उनके तितावी स्थित आवास पर ले आया। कल उस युवती की क्वारन्टीन सेंटर पर रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव थी।
जिसके बाद युवती को ढूंढा गया तो वह सेंटर नहीं मिली।
बाद में पता चला कि वह तो चली गई जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मची और रात को ही पता करके मेडिकल टीम तितावी पहुंची।
जहां तितावी पुलिस की मदद से युवती को कोविड-19 हॉस्पिटल ले जाया गया और तितावी की गलियों को सील किया गया।युवती को कुछ दिनों से हल्का बुखार खांसी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें