मुजफ्फरनगर। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह एवं ठेकेदार विनय राणा पर टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद नगर मजिस्टेªट ने जांच कर मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की संस्तुति करते हुए जांच आख्या भेजी थी। इस मामले को लेकर ठगी के शिकार व्यक्ति ने आॅन लाइन रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी। कल केंद्रीय राज्यमंत्री ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को हटाने के लिए नगर विकास राज्यमंत्री को पत्र लिखा था और राज्य मंत्री स्वंतत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया। डीपीएम सरदार बलजीत सिंह और नवीन राणा पर धारा 420 406 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में स्वच्छ भारत मिशन के संविदा कर्मी सरदार बलजीत सिंह के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत के साथ शिकायतकर्ता लवी त्यागी द्वारा प्रशासन व पुलिस से की गई शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा सरदार बलजीत सिंह एवं ठेकेदार विनय राणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ना किए जाने के बाद लवी त्यागी मामले को लेकर आॅनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले से शासन को भी अवगत कराया है तथा सारे दस्तावेज भी भेज दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायतकर्ता ने बलजीत सिंह एवं ठेकेदार नवीन राणा के बीच फोन पर हुई बातों की वायरल आॅडियो में जिले के नगर निकायों के साथ-साथ बरेली, प्रयागराज एवं लखनऊ आदि जिलों में भी काम दिलाने की बात कही गई है। इसके अलावा इस आॅडियो में मुजफ्फरनगर नगर पालिका के अलावा भोकरहेड़ी, मीरापुर, शाहपुर और बुढ़ाना नगर पंचायतों में भी होने वाले कार्य दिलाने की भी बात भी उक्त दोनों कहते सुनाई दे रहे हैं। मामले की जांच नगर मजिस्टेªट को सौंपी गई थी और उन्होंने अपनी जांच में शिकायतों को सही पाते हुए मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की संस्तुति सहित जांच आख्या पुलिस अधीक्षण को भेजी थी।
सोमवार, 22 जून 2020
टेंडर कांड : स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें