लखनऊ. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में मौसम का ताजा अनुमान जारी किया है. अनुमान के अनुसार पश्चिम उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, बागपत में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. दिल्ली एनसीआर में अगले कुछ घंटों में मौसम बदलेगा. यहां तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है.
वैसे प्रदेश के बाकी हिस्सों में 5 जून के बाद उमस का जो दौर शुरू हुआ था वह शुक्रवार को भी जारी रहेगा. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है और आगे भी होती रहेगी, लेकिन राहत की बात यह है कि उमस के इस माहौल के बीच प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बौछारें गिर सकती हैं. इससे थोड़ी राहत की उम्मीद की जा सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक कुछ जगहों पर शुक्रवार को आंधी बारिश का माहौल बन सकता है. बाकी प्रदेश में धूप के बीच बादलों की आवाजाही चलती रहेगी. इससे उमस भी बढ़ेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें