नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर . दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी है. सुबह जहां तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा था, वहीं दोपहर होते होते बादल छाने लगे. शाम करीब 4 बजे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद तथा मुजफ्फरनगर के कुछ इलाकों में तेज आंधी के बाद बारिश शुरू हो गई. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. बारिश के होने से लोगों को तीन दिन से चल रहे तेज गर्मी और उमस के दौर से काफी हद तक राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार ये दौर रात तक जारी रह सकता है. दिल्ली और एनसीआर में रात को तेज बारिश और आंधी की संभावना है. इसके साथ ही यूपी के भी कई अन्य जिलों में तेज बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आसमान में बादल छा हैं और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है. इससे लोगों को थोड़ी बहुत गर्मी से राहत मिली है. वहीं, कई इलाकों में बारिश के आसार बढ़ गए हैं. दरअसल, पिछले दो दिनों से दिल्ली में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. घर से बाहर निकलते ही लोग पसीना से तड़-बतर हो जा रहे हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जारी किया था. अनुमान के अनुसार, पश्चिम उत्तर प्रदेश के नोएडा , गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई थी. वहीं, दिल्ली एनसीआर में मौसम बदलने की बात कही गई थी. यहां तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई गई थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें