मुजफ्फरनगर l मास्टर विजय सिंह द्वारा तीन सदी के युग द्रष्टा, योग ऋषि परम पूज्य वीतराग स्वामी कल्याणदेव की 145वीं जयंती पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया ।
उन्होंने कहा कि आज से 145 वर्ष पूर्व आज ही के दिन 21 जून 1876 को पूज्य स्वामी जी का जन्म हुआ था, वह एक सच्चे योगी थे। यह एक संयोग ही हैं कि इतने वर्षों के बाद पूरा विश्व 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मना रहा हैं। गुरुदेव का योगिक व पवित्र जीवन मानवता के लिए प्रेरणा दायक हैं वह एक ऐसे संत थे जिनके पास न कोई धन-दौलत थी और न ही कोई सुविधा-साधन फिर भी नितांत अभाव की स्थिति में उन्होंने अपनी लगन, पुरुषार्थ, आत्मबल के कारण , सामाजिक, आध्यात्मिक , नैतिक और ऐतिहासिक शैक्षिक क्षेत्र में कार्य कर उदाहरण प्रस्तुत किया उन्होंने ने शैक्षिक क्षेत्र में लगभग 300 स्कूल स्थापित कर समाज क्रान्तिकारी कार्य किए ।
समाज और राष्ट्र उत्थान के प्रति उनके कार्य सदैव पथ प्रदर्शक बना रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें