नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी परिवार को सौंप दी गई है. एक्टर के बहनोई ओपी सिंह ने इसके लिए पेपर पर साइन किए. कपूर अस्पताल के मुताबिक, सुशांत की कोरोना जांच भी कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. एक्ट्रेस रिया कपूर भी कपूर अस्पताल पहुंच गई है. कुछ देर में सुशांत की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. इसकी तैयारियां की जा रही हैं.
सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार (14 जून) को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 34 वर्ष के थे। अभी तक सुशांत की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन मुंबई पुलिस के सूत्रों का कहना है कि उनके फ्लैट से कुछ दवाइयां मिली है, जिससे लगता है कि वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता, परिवार के साथ मुंबई पहुंच गए हैं। शाम चार बजे तक सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार के लोग और कुछ ही करीबी दोस्त शामिल होंगे। सुशांत सिंह राजपूत के पापा और परिवार के कुछ लोग पटना से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान उनके साथ नीरज कुमार बबलू थे। नीरज, सुशांत के रिश्तेदार लगते हैं। सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में आया है कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोस्टमॉर्टम के बाद सुशांत सिंह राजपूत के आर्गेन्स को जांच के लिए भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें