मुज़फ्फरनगर । छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर SIP Abacus nai Mandi ने हमेशा की तरह बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए योग दिवस का आयोजन किया*
lockdown के इस समय में जहां लोग एवं बच्चे अपने घर पर ही रहने के लिए मजबूर हैं तब ऐसे समय में सिप अबैकस नहीं मंडी की शाखा ने बच्चों के साथ ऑनलाइन योग दिवस मनाया। *इस वर्ष योग दिवस की थीम yoga at home and yoga with family है* इस theme को ध्यान में रखते हुए घर पर रहते हुए ही लगभग 100 से ज्यादा बच्चों ने अपने माता पिता एवं परिवार के साथ घर पर ही योगासन किए। सेंटर डायरेक्टर रीना अग्रवाल ने बच्चों को ऑनलाइन योगासन करवाएं एवं उनका उनके जीवन में महत्व समझाया साथ ही उनको रोज सवेरे योग करने के लिए प्रेरित भी किया सभी बच्चों व अभिभावकों ने इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इससे पूर्व लॉकडाउन के पश्चात से ही सिप अबैकस ऑनलाइन क्लासेज चलाकर अपने बच्चों को घर बैठे उसके स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इसके साथ साथ आज बच्चों ने *फादर्स डे* भी मनाया और बच्चों ने अपने पिता के लिए अपनी भावनाएं ग्रीटिंग कार्ड वीडियो कुछ कुकिंग रेसिपीज और डांस परफॉर्मेंस आदि के माध्यम से व्यक्त की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें