बुधवार, 17 जून 2020

सिनेमा भी चालू करने की तैयारी

मुजफ्फरनगर l लॉकडाउन के बाद शुरू हो रहे मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमा में फिल्म देखना महंगा हो जाएगा। वहीं पति-पत्नी अब अगल-बगल बैठकर फिल्म नहीं देख सकेंगे। अनलॉक में वन मॉल, स्टेडियम और बाजार खुलने के बाद अब मल्टीप्लेक्स और सिनेमा खुलने की तैयारी है। शासन ने अभी अपनी गाइडलाइन जारी नहीं की है लेकिन मल्टीप्लेक्स सिनेमा मालिकों का मानना है कि 15 जुलाई से सिनेमा खोले जा सकते हैं।


इसको लेकर सिनेमा मालिकों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्टॉफ को ट्रेनिंग दी जा रही है कि कैसे फिल्म देखने आने वाले लोगों को प्रवेश देना है और साथ ही क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं। फिल्म देखने में सबसे बड़ा बदलाव ये होगा कि टिकटों की बुकिंग दो और एक सीट छोड़कर की जायेगी। टिकट बुकिंग के दौरान अगल-बगल दो सीट बुक नहीं कर पायेंगे। अगर पत्नी, पत्नी, ब्वॉय फ्रेंड और गर्लफेंड के साथ ही दोस्तों को भी दो सीट की दूरी बनाकर फिल्म देखने का मजा लेना होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...