मुजफ्फरनगर । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 69000 शिक्षक भर्ती एवं पशुपालन विभाग में हुए घोटालों की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश द्वारा कराये जाने के सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस कार्यकर्तओ ने ज़िला अध्यक्ष हरेंन्द्र त्यागी व शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल जी के नाम 5 मांगो को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा पिछले दिनों से उत्तर प्रदेश में लगातार घोटालों की खबरें आ रही है युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद भर्ती के 69 हज़ार पद घोटालों की भेंट चढ़ गए है यूपी भाजपा सरकार की नाक के नीचे कई सारी भर्तियां लटकी हुई है लाखों युवा प्रतियोगी परिक्षाओ की तेयारी कर परिक्षाए देते है और नौकरी लगने का इन्तेजार करते है लेकिन सरकार की भ्रष्ट व्यवस्था के चलते ज्यादातर भर्तियां कोर्ट में लटक जाती है या भ्रष्टारचार की भेंट चढ़ जाती है।न
हाल ही में 69000 शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टारचार हुआ भ्रष्टारचार में कई सारे भाजपा नेताओं का नाम सामने आया है मंत्रियो के प्रतिनिधियों के नाम घोटालों में उजागर हुए है इसमें भाजपा सरकार बड़े नेताओं और अधीकारियो को बचा रही है यही लोग बार बार भर्ती घोटालों को अंजाम देते है इसी तरह यूपी की अन्य तमाम भर्तियो को सरकार ने लटका रखा है।
1-घोटालों में लिप्त विभाग के मन्त्रीयों को तत्काल बर्खास्त किया जाये ताकी जाच प्रभावित ना हो सके।
2- घोटालों में लिप्त विभाग के मन्त्रीयों के प्रतिनिधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
3-पूरे प्ररकड़ की जाच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायधीश से करवाई जाए और जनता के सामने सच लाया जाये।
4- 69000 हज़ार शिक्षक भर्ती घोटाले में ना सिर्फ बड़े पैमाने पर धांधली हुई है बल्कि चयन प्रक्रिया में भी आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के साथ नाइंसाफी हुई है यह संविधान प्रदत्त अधीकारो का उल्लंघन है इसको सुरक्षित रखने की गारंटी हो।
5- प्रदेश हुए अन्य घोटाले जैसे की पी.डी.एस, जूता- मौज़ा घोटाला, डीएचएलएफ आदि घोटालों की भी न्यायिक जांच हो।
मुख्य रूप से ज्ञापन देने मे ज़िला अध्यक्ष हरेंन्द्र त्यागी, शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, विनोद धीमान, अहसन जमीर, धीरज माहेश्वरी,काजी सुल्तान, सुशील झंझोट, मतलूब अली, मदनमोहन शर्मा, दिलशाद त्यागी, ममनून अंसारी, मेहराज जहां, राजीव वर्मा, रिजवान अहमद सिद्धकी, विनय धींगरा, अरविंद मौर्य, मौ० यूनूस, मुर्तजा अली, शादात अली आदि मौजूद है रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें