टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर। जनपद व शहर में बेहिसाब बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के जिला प्रशासन सख्ती के रूप में आ गया है l शहर के केशवपुरी, कच्ची सडक, गढी गोरवान, मोती महल तथा लद्दावाला के हॉट-स्पॉटो को सील करने की कार्यवाही की गई हैं। शहर में कल के 19 पॉजिटिव मिलने के बाद आज भी तीन और कोरोना मरीज मिलने से हडकंप मच गया है। बडी बात यह है कि यह तीनों मरीज किसी भी कोरोना मरीज के संपर्क के नहीं आए हुए है। वहीं जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर यह भी रही कि शनिवार को पांच कोरोंना पीड़ित मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। जिसके बादचलते जनपद में अब कोरोंना के एक्टिव केसो की संख्या 83 रह गई है।जिसकी जानकारी
अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार दी l उन्होंने बताया कि जिले में शनिवार को कोरोना पॉजिटिवो के तीन मामले सामने आए है। जिनमें एक शहर के मौहल्ला कुंदनपुरा, दूसरा अग्रसैन विहार तथा तीसरा आर्यपुरा का निवासी बताया गया है। शनिवार को जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जाँच रिपोर्ट आई है, उसमें यह तीनों पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को जिले में तीन नये कोरोना मरीज मिलने से जिले में चिंता विषय बन गया है l वहीं राहत भरी खबर यह है कि पांच मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं अब पांच मरीज ठीक हो जाने पर एक्टिव केस 83 रह गई हैं।
इसके अलावा शनिवार को शहर में जहां कोरोना के मामले पाये गये थे, उन क्षेत्रों को भी हॉट-स्पॉट घोषित कर सील करने की कार्यवाही की गई है । शहर के मोहल्ला केशवपुरी, कच्ची सड़क , गढी गोरवान, मोती महल व लद्दावाला को हॉट-स्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें