मुजफ्फरनगर। जनपद में लागू जनता कर्फ्यू के दौरान आज शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। कर्फ्यू का पूर्णतः पालन कराने के लिए पुलिस दिन निकलते ही एक्टिव मोड़ पर आ गई थी। डीएम सेलवा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव के साथ पुलिस फोर्स के साथ सभी मुख्य चौराहों पर जनता कर्फ्यू का पालन करा रहे है। पुलिस देर रात तक सक्रिय रही। अलाउंसमेट के जरिए चलाए गए जागरूक अभियान का पूरा असर देखने को मिल रहा है।मंडि क्षेत्र में पुलिस की सख्ती के चलते सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस कस्बे व गाँवो में लगातार गश्त कर रही है।
मुजफ्फरनगर में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के लिए पत्र लिखा था, जिसके चलते जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने प्रत्येक रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए थे।
उन्हीं आदेशों के चलते आज मुजफ्फरनगर पूरी तरह से लॉकडाउन है,जनपद के प्रत्येक चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात है ,बाजार पूरी तरह से बंद हैं, सड़कों पर आवश्यक कार्य हेतु इक्का-दुक्का लोग दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर में फिलहाल 83 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं, जिनका मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है, इसके अलावा 79 संक्रमित लोगों को उपचार देकर ठीक कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर में लगातार कोरोना केस बढ़ने के चलते यह निर्णय लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें